ताज़ा टिप्पणियां

विजेट आपके ब्लॉग पर

प्यारे मित्रो नमस्कार


आज मुझे अहमदाबाद में एक अत्यन्त पवित्र स्थान "तपोवन संस्कारपीठ"  


में  धार्मिक व राष्ट्रभक्ति कवि-सम्मेलन  का मंच संचालन करना है  इसलिए 

अहमदाबाद के लिए रवाना हो रहा हूँ  और कल फिर अपने सूरत के टेनिस 

क्लब में लोगों को हँसाना है  सो  वापिस भी तुरंत लौटना पड़ेगा .


सूरत में तो कुछ  ख़ास नहीं करना है . परन्तु अहमदाबाद का यह आयोजन 


जैन शासन के अणनम योद्धा परमपूज्य पन्यासप्रवर गुरूदेव श्री चन्द्रशेखर 

विजय जी म. सा. को समर्पित है इसलिए वहां खूब मेहनत  करनी होगी .......

.......तो करेंगे न भाई, अपन भी कौन से मेहनत  से डरते हैं ?


खूब  बढ़िया करेंगे .................सबको प्रसन्न कर देंगे



जय हिन्द !