ताज़ा टिप्पणियां
- कुल प्रविष्ठियां: 109
- कुल टिप्पणियां: 282
3:10 AM -
Posted by Unknown -
3
comments
ज़िन्दगी
इक हादिसा है
और कैसा हादिसा
मौत से भी
ख़त्म जिसका
सिलसिला होता नहीं
रचयिता : जिगर मुरादाबादी
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
watch & enjoy
laughter ke phatke
by albela khatri & abhijeet sawant
new year special episod on STAR ONE
31 dec. 2009 10 P.M.
ज़िन्दगी
इक हादिसा है
और कैसा हादिसा
मौत से भी
ख़त्म जिसका
सिलसिला होता नहीं
रचयिता : जिगर मुरादाबादी
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
watch & enjoy
laughter ke phatke
by albela khatri & abhijeet sawant
new year special episod on STAR ONE
31 dec. 2009 10 P.M.
10:42 PM -
Posted by Unknown -
3
comments
राज़े-हस्ती राज़ है जब तक कोई महरम न हो
खुल गया जिस दम तो मरहम के सिवा कुछ भी नहीं
तेरे आज़ाद बन्दों की न ये दुनिया न वो दुनिया
यहाँ मरने की पाबन्दी, वहां जीने की पाबन्दी
मुझे रोकेगा तू ऐ नाखुदा क्या ग़र्क होने से
कि जिनको डूबना हो, डूब जाते हैं सफ़ीने में
रचयिता : इकबाल
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
राज़े-हस्ती राज़ है जब तक कोई महरम न हो
खुल गया जिस दम तो मरहम के सिवा कुछ भी नहीं
तेरे आज़ाद बन्दों की न ये दुनिया न वो दुनिया
यहाँ मरने की पाबन्दी, वहां जीने की पाबन्दी
मुझे रोकेगा तू ऐ नाखुदा क्या ग़र्क होने से
कि जिनको डूबना हो, डूब जाते हैं सफ़ीने में
रचयिता : इकबाल
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
8:16 PM -
Posted by Unknown -
2
comments
आँख के खामोश पानी
मत बहो
स्थिर रहो तुम
मोल क्या है इस जगत में
इक नन्हीं बूंद का
ठहरो स्वाति द्वार पर
फिर ज़रा मोती बनो तुम
मत बहो
स्थिर रहो तुम
रचयिता : पूनम गुजरानी
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
आँख के खामोश पानी
मत बहो
स्थिर रहो तुम
मोल क्या है इस जगत में
इक नन्हीं बूंद का
ठहरो स्वाति द्वार पर
फिर ज़रा मोती बनो तुम
मत बहो
स्थिर रहो तुम
रचयिता : पूनम गुजरानी
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
6:39 AM -
Posted by Unknown -
3
comments
पश्चिम से हवा ही
ऐसी चली कि
हम गुलाम हो गये हैं ।
संस्कारों में
ये कैसा तेज़ाब भर गया है ?
जिसने
सबको जला डाला ।
अंकुरित फूल की जगह
कंटीले झाड़ उग आये हैं ।
संगमरमर की दीवारों पे
पीली घास उग आई है
बीमार हूँ मैं,
लेकिन
घर के आँगन में
धुओं के साये हैं
रचयिता : प्रभा जैन
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
पश्चिम से हवा ही
ऐसी चली कि
हम गुलाम हो गये हैं ।
संस्कारों में
ये कैसा तेज़ाब भर गया है ?
जिसने
सबको जला डाला ।
अंकुरित फूल की जगह
कंटीले झाड़ उग आये हैं ।
संगमरमर की दीवारों पे
पीली घास उग आई है
बीमार हूँ मैं,
लेकिन
घर के आँगन में
धुओं के साये हैं
रचयिता : प्रभा जैन
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
5:12 PM -
Posted by Unknown -
4
comments
जहाँ तक दीठ जाती है
फैली हैं नंगी तलैटियाँ
एक-एक कर सूख गये हैं
नाले,नौले और सोते
कुछ भूख, कुछ अज्ञान और कुछ लोभ में
अपनी संपदा हम रहे हैं खोते
ज़िन्दगी में जो रहा नहीं ,
याद उसकी
बिसूरते लोकगीतों में
कहाँ तक रहेंगे संजोते ?
रचयिता : अज्ञेय
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
जहाँ तक दीठ जाती है
फैली हैं नंगी तलैटियाँ
एक-एक कर सूख गये हैं
नाले,नौले और सोते
कुछ भूख, कुछ अज्ञान और कुछ लोभ में
अपनी संपदा हम रहे हैं खोते
ज़िन्दगी में जो रहा नहीं ,
याद उसकी
बिसूरते लोकगीतों में
कहाँ तक रहेंगे संजोते ?
रचयिता : अज्ञेय
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
7:17 PM -
Posted by Unknown -
6
comments
लड़कियां हिन्दू थीं
लड़कियां मुसलमान थीं
धौलपुर से दुबई तक
बिक्री आसान थीं
लड़कियां जवान थीं
रचयिता : अक्षय जैन
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
लड़कियां हिन्दू थीं
लड़कियां मुसलमान थीं
धौलपुर से दुबई तक
बिक्री आसान थीं
लड़कियां जवान थीं
रचयिता : अक्षय जैन
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
7:21 PM -
Posted by Unknown -
2
comments
मौत का भी इलाज हो शायद
ज़िन्दगी का कोई इलाज नहीं
न समझने की ये बातें हैं न समझाने की
ज़िन्दगी उचटी हुई नींद है दीवाने की
गुर ज़िन्दगी के सीखे खिलती हुई कली से
लब पर है मुस्कुराहट दिल खून रो रहा है
रचयिता : फ़िराक गोरखपुरी
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
मौत का भी इलाज हो शायद
ज़िन्दगी का कोई इलाज नहीं
न समझने की ये बातें हैं न समझाने की
ज़िन्दगी उचटी हुई नींद है दीवाने की
गुर ज़िन्दगी के सीखे खिलती हुई कली से
लब पर है मुस्कुराहट दिल खून रो रहा है
रचयिता : फ़िराक गोरखपुरी
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
11:55 AM -
Posted by Unknown -
4
comments
आदि धर्म
मैंने जब तू को पहना
तो दोनों के बदन अन्तर्ध्यान थे
अंग फूलों की तरह गूंथे गये
और रूह की दरगाह पर अर्पित हो गये .....
तू और मैं हवन की अग्नि
तू और मैं सुगन्धित सामग्री
एक दूसरे का नाम होठों से निकला
तो वही नाम पूजा के मंत्र थे,
यह तेरे और मेरे
अस्तित्व का एक यज्ञ था
धर्म-कर्म की कथा
तो बहुत बाद की बात है ....
रचयिता : अमृता प्रीतम
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
# देखना न भूलें आज की रात ठीक दस बजे
ALBELA KHATRI'S LAUGHTER KE PHATKE
TONIGHT 17 DEC. 10 P.M. ON STAR ONE
आदि धर्म
मैंने जब तू को पहना
तो दोनों के बदन अन्तर्ध्यान थे
अंग फूलों की तरह गूंथे गये
और रूह की दरगाह पर अर्पित हो गये .....
तू और मैं हवन की अग्नि
तू और मैं सुगन्धित सामग्री
एक दूसरे का नाम होठों से निकला
तो वही नाम पूजा के मंत्र थे,
यह तेरे और मेरे
अस्तित्व का एक यज्ञ था
धर्म-कर्म की कथा
तो बहुत बाद की बात है ....
रचयिता : अमृता प्रीतम
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
# देखना न भूलें आज की रात ठीक दस बजे
ALBELA KHATRI'S LAUGHTER KE PHATKE
TONIGHT 17 DEC. 10 P.M. ON STAR ONE
8:24 PM -
Posted by Unknown -
7
comments
मंच जब से अर्थदायक हो गए
तोतले भी गीतगायक हो गए
राजनैतिक मूल्य कुछ ऐसे गिरे
जेबकतरे तक विधायक हो गए
रचयिता : तेजनारायण शर्मा 'बेचैन'
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
# lauuhter ke phatke with albela khatri
17 dec. 10.00 P.M. on STAR ONE
मंच जब से अर्थदायक हो गए
तोतले भी गीतगायक हो गए
राजनैतिक मूल्य कुछ ऐसे गिरे
जेबकतरे तक विधायक हो गए
रचयिता : तेजनारायण शर्मा 'बेचैन'
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
# lauuhter ke phatke with albela khatri
17 dec. 10.00 P.M. on STAR ONE
9:18 PM -
Posted by Unknown -
3
comments
___यह मेरा अनुरागी मन
रस माँगा करता कलियों से
लय माँगा करता अलियों से
संकेतों से बोल मांगता -
दिशा मांगता है गलियों से
जीवन का लेकर इकतारा
फिरता बन बादल आवारा
___सुख-दुःख के तारों को छूकर
___गाता है बैरागी मन
___यह मेरा अनुरागी मन
कहाँ किसी से माँगा वैभव,
उसके हित है सब कुछ सम्भव
सदा विवशता का विष पी कर
भर लेता झोली में अनुभव
अपनी धुन में चलने वाला
परहित पल-पल जलने वाला
___बिन मांगे दे देता सब कुछ
___मेरा इतना त्यागी मन
___यह मेरा अनुरागी मन
रचयिता : सरस्वती कुमार 'दीपक'
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
___यह मेरा अनुरागी मन
रस माँगा करता कलियों से
लय माँगा करता अलियों से
संकेतों से बोल मांगता -
दिशा मांगता है गलियों से
जीवन का लेकर इकतारा
फिरता बन बादल आवारा
___सुख-दुःख के तारों को छूकर
___गाता है बैरागी मन
___यह मेरा अनुरागी मन
कहाँ किसी से माँगा वैभव,
उसके हित है सब कुछ सम्भव
सदा विवशता का विष पी कर
भर लेता झोली में अनुभव
अपनी धुन में चलने वाला
परहित पल-पल जलने वाला
___बिन मांगे दे देता सब कुछ
___मेरा इतना त्यागी मन
___यह मेरा अनुरागी मन
रचयिता : सरस्वती कुमार 'दीपक'
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
8:54 PM -
Posted by Unknown -
4
comments
एक दिन भी जी मगर तू ताज बन कर जी
अटल विश्वास बन कर जी
अमर युग गान बन कर जी
आज तक तू समय के पदचिन्ह सा ख़ुद को मिटा कर
कर रहा निर्माण जग-हित एक सुखमय स्वर्ग सुन्दर
स्वार्थी दुनिया मगर बदला तुझे यह दे रही है-
भूलता यह-गीत तुझको ही सदा तुझसे निकल कर
'कल' न बन तू ज़िन्दगी का 'आज' बन कर जी
जगत सरताज बन कर जी
जन्म से तू उड़ रहा निस्सीम इस नीले गगन पर
किन्तु फिर भी छाँह मंज़िल की नहीं पड़ती नयन पर
और जीवन-लक्ष्य पर पहुंचे बिना जो मिट गया तू-
जग हँसेगा ख़ूब तेरे इस करुण असफल मरण पर
ओ मनुज !मत विहग बन, आकाश बन कर जी
अटल विश्वास बन कर जी
एक युग की आरती पर तू चढ़ाता निज नयन ही
पर कभी पाषाण क्या ये पिघल पाए एक क्षण भी
आज तेरी दीनता पर पड़ रही नज़रें जगत की
भावना पर हँस रही प्रतिमा धवल, दीवार मठ की
मत पुजारी बन स्वयं भगवान् बन कर जी
अमर युग गान बन कर जी
रचयिता : पद्मश्री गोपालदास 'नीरज'
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
एक दिन भी जी मगर तू ताज बन कर जी
अटल विश्वास बन कर जी
अमर युग गान बन कर जी
आज तक तू समय के पदचिन्ह सा ख़ुद को मिटा कर
कर रहा निर्माण जग-हित एक सुखमय स्वर्ग सुन्दर
स्वार्थी दुनिया मगर बदला तुझे यह दे रही है-
भूलता यह-गीत तुझको ही सदा तुझसे निकल कर
'कल' न बन तू ज़िन्दगी का 'आज' बन कर जी
जगत सरताज बन कर जी
जन्म से तू उड़ रहा निस्सीम इस नीले गगन पर
किन्तु फिर भी छाँह मंज़िल की नहीं पड़ती नयन पर
और जीवन-लक्ष्य पर पहुंचे बिना जो मिट गया तू-
जग हँसेगा ख़ूब तेरे इस करुण असफल मरण पर
ओ मनुज !मत विहग बन, आकाश बन कर जी
अटल विश्वास बन कर जी
एक युग की आरती पर तू चढ़ाता निज नयन ही
पर कभी पाषाण क्या ये पिघल पाए एक क्षण भी
आज तेरी दीनता पर पड़ रही नज़रें जगत की
भावना पर हँस रही प्रतिमा धवल, दीवार मठ की
मत पुजारी बन स्वयं भगवान् बन कर जी
अमर युग गान बन कर जी
रचयिता : पद्मश्री गोपालदास 'नीरज'
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
7:28 PM -
Posted by Unknown -
4
comments
कौन है ? सम्वेदना !
कह दो अभी घर में नहीं हूँ ।
कारखाने में बदन है
और मन बाज़ार में
साथ चलती ही नहीं
अनुभूतियाँ व्यापार में
__क्यों जगाती चेतना
__मैं आज बिस्तर में नहीं हूँ ।
यह, जिसे व्यक्तित्व कहते हो
महज सामान है
फर्म है परिवार
सारी ज़िन्दगी दूकान है
__स्वयं को है बेचना
__इस वक्त अवसर में नहीं हूँ ।
फिर कभी आना
कि जब ये हाट उठ जाए मेरी
आदमी हो जाऊँगा
जब साख लुट जाए मेरी
__प्यार से फिर देखना
__मैं अस्थि-पंजर में नहीं हूँ
रचयिता : महेश अनघ
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
कौन है ? सम्वेदना !
कह दो अभी घर में नहीं हूँ ।
कारखाने में बदन है
और मन बाज़ार में
साथ चलती ही नहीं
अनुभूतियाँ व्यापार में
__क्यों जगाती चेतना
__मैं आज बिस्तर में नहीं हूँ ।
यह, जिसे व्यक्तित्व कहते हो
महज सामान है
फर्म है परिवार
सारी ज़िन्दगी दूकान है
__स्वयं को है बेचना
__इस वक्त अवसर में नहीं हूँ ।
फिर कभी आना
कि जब ये हाट उठ जाए मेरी
आदमी हो जाऊँगा
जब साख लुट जाए मेरी
__प्यार से फिर देखना
__मैं अस्थि-पंजर में नहीं हूँ
रचयिता : महेश अनघ
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
11:16 PM -
Posted by Unknown -
5
comments
हो गई है पीर पर्वत सी, पिघलनी चाहिए
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए
आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए
हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए
सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मक़सद नहीं
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए
रचयिता - दुष्यंत कुमार
प्रस्तुति - अलबेला खत्री
हो गई है पीर पर्वत सी, पिघलनी चाहिए
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए
आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए
हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए
सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मक़सद नहीं
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए
रचयिता - दुष्यंत कुमार
प्रस्तुति - अलबेला खत्री
8:36 PM -
Posted by Unknown -
2
comments
एक दिन
पर्यावरण की सुरक्षा पर
कोई कार्यक्रम नहीं हुआ ।
जनसँख्या-विस्फोट पर
नहीं प्रकट की गई कोई चिन्ता ।
कला की शर्तें
पूरी करने के लिए
नीलामी नहीं बोली गई
सच की, या ईमान की
एक दिन
मृत्यु नहीं हुई किसी कवि की
या कविता की
नहीं बैठा कोई विद्वान
किसी पूर्वज की पीठ पर
न ही कोई पुरस्कार बंटा
न तालियाँ बजीं ।
उस दिन
कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त
करने की
कोई नई कोशिश नहीं हुई
न कोई हत्या,डकैती,राहजनी हुई
न कोई व्यापार समझौता ।
उस दिन
नहीं छपे पूरी दुनिया के अखबार ।
अद्भुत था वह एक दिन
जो नहीं था
वास्तव में कभी
पर सोचते हैं सभी
कि था कभी ऐसा एक दिन
जीने के वास्ते
या कि होगा ?
रचयिता : कात्यायनी
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
एक दिन
पर्यावरण की सुरक्षा पर
कोई कार्यक्रम नहीं हुआ ।
जनसँख्या-विस्फोट पर
नहीं प्रकट की गई कोई चिन्ता ।
कला की शर्तें
पूरी करने के लिए
नीलामी नहीं बोली गई
सच की, या ईमान की
एक दिन
मृत्यु नहीं हुई किसी कवि की
या कविता की
नहीं बैठा कोई विद्वान
किसी पूर्वज की पीठ पर
न ही कोई पुरस्कार बंटा
न तालियाँ बजीं ।
उस दिन
कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त
करने की
कोई नई कोशिश नहीं हुई
न कोई हत्या,डकैती,राहजनी हुई
न कोई व्यापार समझौता ।
उस दिन
नहीं छपे पूरी दुनिया के अखबार ।
अद्भुत था वह एक दिन
जो नहीं था
वास्तव में कभी
पर सोचते हैं सभी
कि था कभी ऐसा एक दिन
जीने के वास्ते
या कि होगा ?
रचयिता : कात्यायनी
प्रस्तुति : अलबेला खत्री
9:26 PM -
Posted by Unknown -
3
comments
तुलसी के दोहे
स्वारथ के सब ही सगे, बिन स्वारथ कोई नाहिं
सेवें पक्षी सरस तरु, निरस भये उड़ जाहिं
नीच नीच सब तरि गए, सन्त चरण लौलीन
जातिहि के अभिमान ते, डूबे बहुत कुलीन
रचयिता - गोस्वामी तुलसी दास
प्रस्तुति - अलबेला खत्री
स्वारथ के सब ही सगे, बिन स्वारथ कोई नाहिं
सेवें पक्षी सरस तरु, निरस भये उड़ जाहिं
नीच नीच सब तरि गए, सन्त चरण लौलीन
जातिहि के अभिमान ते, डूबे बहुत कुलीन
रचयिता - गोस्वामी तुलसी दास
प्रस्तुति - अलबेला खत्री
- 14 जून (1)
- 14june (1)
- albela (4)
- albela khatri (11)
- anoop jalota (6)
- arnab cheetarjee (3)
- baat (1)
- bank (1)
- bhakkar (3)
- blood (1)
- cozi (1)
- dabakar (1)
- doha (5)
- fun (1)
- give (1)
- hai (1)
- hamara gujarat (2)
- hasya (3)
- hasyakavi (6)
- hindi (1)
- hindi -- (1)
- hinglaj (4)
- hingol (4)
- hingulaj (4)
- humor (2)
- ilovenarendramodi (2)
- jai maa hingulaj (6)
- jaihind (2)
- jaihingulaj (5)
- jain (3)
- jainism (1)
- jeevan (1)
- kavi (6)
- kavi-sammelan (3)
- kavisammelan (1)
- kavita (6)
- khadi (1)
- khatri (4)
- kirtidan gadhvi (4)
- kshma (1)
- kya (1)
- LAUGHTER KE PHATKE अलबेला खत्री (7)
- lodha (1)
- loot (1)
- lux (1)
- mahavir (1)
- michhami dukkadam (6)
- modi (1)
- music (1)
- narendra (1)
- narendramodi (1)
- neha (1)
- parthiv gohil (3)
- paryushan (2)
- paryushan mahaparv (1)
- poem (4)
- poet (2)
- poetry (1)
- prachand dand (1)
- primeminister (1)
- raktdaan (1)
- sab (2)
- sadhna sargam (1)
- samvatsari (2)
- savelife (1)
- supporttomodi (2)
- surat (6)
- surti kalakar (5)
- terapanth (2)
- tikam (1)
- tikamchand (1)
- tikammusicbank (3)
- tv (1)
- waah (1)
- waah waahkyabathai (1)
- welovenarendramodi (3)
- wesupportnarendramodi (1)
- worldblooddonetionday (1)
- wwkbh (1)
- www.albelakhatri.com (2)
- अक्स (2)
- अग्रबंधु (1)
- अणुव्रत (2)
- अरुंधती रॉय (1)
- अलबेला (1)
- अलबेला खत्री (4)
- अशआर नज़ीर अकबर "नज़ीर" (1)
- इण्डिया (1)
- इब्न-उल-वर्दी (1)
- ओ बी ओ (1)
- कता (1)
- कन्हैया लाल नन्दन (1)
- कवि दरबार (1)
- कविता (3)
- कविता काव्य-रचना अमृता प्रीतम (1)
- कविता काव्य-रचना आशुतोष दुबे (1)
- कविता काव्य-रचना डॉ सुदर्शन 'प्रियदर्शिनी' (1)
- कविता काव्य-रचना दिलीप शर्मा (1)
- कविता काव्य-रचना नागार्जुन (1)
- कविता काव्य-रचना पूनम गुजरानी (1)
- कविता काव्य-रचना प्रभा जैन (1)
- कविता काव्य-रचना प्राण शर्मा (1)
- कविता काव्य-रचना भवानीप्रसाद मिश्र (1)
- कविता काव्य-रचना माखनलाल चतुर्वेदी (1)
- कविता काव्य-रचना रवीन्द्र नाथ ठाकुर (1)
- कविता काव्य-रचना राजेन्द्र मालवी आलसी (1)
- कविता काव्य-रचना विष्णु नागर (1)
- कविता काव्य-रचना सुधा ओम ढींगरा (1)
- कविता काव्य-रचना सुमित्रानन्दन "पंत" (1)
- कविता काव्य-रचना अक्षय जैन (1)
- कविता काव्य-रचना अज्ञेय (1)
- कविता काव्य- कात्यायनी (1)
- कविता काव्य-रचना गुलज़ार (1)
- कविता काव्य-रचना मुक्तिबोध (2)
- कश्मीर (1)
- कह-मुकरियां (1)
- काव्य (1)
- ग़ज़ल तेजनारायण शर्मा 'बेचैन' (1)
- ग़ज़ल बालकवि बैरागी (1)
- ग़ज़ल आत्म प्रकाश शुक्ल (1)
- ग़ज़ल चिरंजीत (1)
- ग़ज़ल तेजनारायण शर्मा .बेचैन. (1)
- ग़ज़ल दुष्यंत कुमार (1)
- ग़ज़ल बलबीर सिंह 'रंग' (1)
- ग़ज़ल माणिक वर्मा (1)
- ग़ज़ल राजेन्द्र तिवारी (1)
- ग़ज़ल राजेश रेड्डी (1)
- ग़ज़ल विनोद तिवारी (1)
- ग़ज़ल शैल चतुर्वेदी (1)
- ग़ज़ल सोम ठाकुर (1)
- ग़ज़ल स्पर्धा (1)
- गिलानी (1)
- गीत निदा फ़ाजली (1)
- गीत कन्हैयालाल सेठिया (1)
- गीत डॉ रामरिख 'मनहर' (1)
- गीत नाथूलाल महावर (1)
- गीत पद्मश्री गोपालदास 'नीरज' (1)
- गीत भगवती चरण वर्मा (1)
- गीत महादेवी वर्मा (1)
- गीत सरस्वती कुमार 'दीपक' (1)
- गीत भरत व्यास (1)
- घनाक्षरी डॉ सारस्वत मोहन 'मनीषी' (1)
- छत्तीस गढ़ (1)
- छन्द कवित्त डॉ सारस्वत मोहन "मनीषी" (1)
- जय हिंगलाज (1)
- देशद्रोह (1)
- देहावसान (1)
- दोहा कबीर (2)
- दोहा - कबीर (1)
- दोहे कबीर (1)
- दोहे फ़िराक गोरखपुरी (1)
- दोहे शीन काफ़ निज़ाम (1)
- दोहे हस्तीमल 'हस्ती' (1)
- दोहे गोस्वामी तुलसी दास (1)
- नन्दनजी (1)
- नवगीत महेश अनघ (1)
- पोएट्री (1)
- पोएम (1)
- फ़िरोजपुरी (1)
- भक्ति रचना - भारती बी नानावटी (1)
- मिच्छामी दुक्कड़म (1)
- मुक्तक अलबेला खत्री (1)
- मुक्तक तेजनारायण शर्मा 'बेचैन' (1)
- मुक्तक रामरिख मनहर (1)
- रक्तदान दिवस (1)
- रचना (1)
- रवि रतलामी (1)
- राजकुमार भक्कड़ (1)
- रानीवाड़ा (1)
- रायगढ़ (1)
- लेखराज खत्री (1)
- लोकतेज़ (1)
- वार्ताकार (1)
- वीडियो कवयित्री नूरी अज़ीज़ (1)
- वीडियो कवयित्री राणा ज़ेबा (1)
- वीडियो कवयित्री डॉ सीता सागर (1)
- वीडियो कवयित्री ममता शर्मा (1)
- वीडियो कवि सम्मेलन नूरी अज़ीज़ (1)
- वीडियो ओजस्वी कवि गजेन्द्र सोलंकी (1)
- वीडियो हास्य कवि राजकुमार बादल (1)
- व्यंग्य गीत मुकुट बिहारी सरोज (1)
- शबाना शबनम (1)
- शायरी (2)
- शायरी उर्मिला 'उर्मि' (1)
- शे'र इकबाल (1)
- शे'र जिगर मुरादाबादी (1)
- शे'र कैफ़ी आज़मी (1)
- शे'र जिगर मुरादाबादी (1)
- शे'र फ़िराक गोरखपुरी (2)
- श्रद्धांजलि (1)
- सबरस आनन्द (1)
- संवत्सरी (1)
- सुरत (1)
- स्पर्धा (1)
- हंस वाहिनी (1)
- हास्य कवि (1)
- हास्य कवि सम्मेलन वीडियो नूरी अज़ीज़ (1)
- हास्य कवि सम्मेलन वीडियो अना देहलवी (1)
- हास्य कविता वीनू महेन्द्र (1)
- हास्य कविता शैल चतुर्वेदी (1)
- हास्यकवि (2)
- हास्यकवि सम्मेलन (2)
- हास्यगीत काका हाथरसी (1)
- हिंगलाज (1)
- हिन्दी ग़ज़ल नरेश कुमार 'शाद' (1)
- हिन्दी ग़ज़ल ज्ञानवती सक्सेना (1)
-
▼
2009
(58)
-
▼
December
(18)
- हमारा प्यार हिन्दुस्तां, हमारा यार हिन्दुस्तां - ...
- कवि सम्मेलन में आज राणा ज़ेबा .........
- कलाम - ए - जिगर
- कवि सम्मेलन में आज LAUGHTER KE PHATKE
- कवि सम्मेलन में आज पेश हैं इकबाल के तीन नायाब शे'र
- पूनम गुजरानी की कविता खामोश पानी
- पीली घास
- आज प्रस्तुत है अज्ञेय की कविता "याद उसकी"
- लड़कियां जवान थीं ..........
- ज़िन्दगी पर फ़िराक गोरखपुरी के चन्द अनमोल शे'र
- कवि-सम्मेलन में आज आनन्द लीजिये अमृता प्रीतम की अ...
- तोतले भी गीतगायक हो गए
- कवि सम्मेलन में आज अलबेला खत्री प्रस्तुत करता है ...
- आज कवि सम्मेलन की महफ़िल सजी है 'नीरज' जी से
- आज बांचिये महेश अनघ की अद्भुत रचना...........
- कवि सम्मेलन में आज पेश है दुष्यंत कुमार की सुवि...
- कवि-सम्मेलन में आज हाज़िर है कात्यायनी की कविता "...
- दो दोहे गोस्वामी तुलसी दास के..........
-
▼
December
(18)
शीर्ष टिप्पणीकार
About Me
Followers
Search
Etiquetas
Archivo del blog
About Us
Theme by Function
© 2008 Kavi Sammelan Bloggerized by Falcon Hive.com| Distributed by DeluxeTemplates